#Train #Kaithal #WomenMolested #Policemen #Bathroom
Kaithal जिले में चलती Train के Bathroom में Women के साथ एक Policemen द्वारा Coercion करने का प्रयास किया गया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ट्रेन में मौजूद यात्री वहां पहुंच गए। लोगों ने आरोपी पुलिस वाले को पकड़ लिया। जब पुलिस वाले से लोगों ने इस बारे में पूछा तो वो बोला मैं महिला को खाना देने आया था।